Menu
blogid : 26062 postid : 1372592

तमाशा

dhundhalka
dhundhalka
  • 3 Posts
  • 1 Comment

राजनीती में सब के सब भूसा तौल रहे है कोई विकाश की बात नहीं करता,और करे भी क्यू ,जब मालूम है की जनता खुद ही सोशल मिडिया पर विकाश को लाइक के हिसाब से नाप रही है |हम खुद ही नहीं चाहते की विकाश हो,बस नेता जी के साथ एक तस्वीर मिल जाये और उस पर ढेरो लाइक,जीवन सफल |बड़ी बड़ी बातें,देश भक्ति सब सोशल मिडिया पर ही दिखती है,कउनो नहीं चाहता की विकास हो,जिस भी दिन हम चाह जायेंगे उसी दिन  विकास शुरु हो जायेगा,और ये नेता जी आप के लिए काम करेंगे,विकास के लिए काम करेंगे,नेताओ की जुमलेबाजी पर तालियां बजाना बंद करो |सोच कर देखो की राजनीती में प्रवेश के लिए कोई इम्तहान क्यू नहीं होता,क्यों कोई खास पड़े की जरुरत नहीं होती राजनीती में आने के लिए| कोई भी जनाब किसी भी बेबुनियाद बात कर देते है और हम उसी निराधार बात को लेकर आपस में भीड़ जाते है,किसी भी सड़े से मुद्दे पर हम अपना वक़्त जाया करते रहते है,क्यों भाई ?

अगर आप को लगता है ये हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है तो आप गलत है,सामाजिक जिम्मेदारी समाज में उतर कर निभाइये न की सोशल मिडिया पर | हमे पता नहीं चलता प् ये हमारी मानशिकता को बुरी तरह से खोखला करती जा रही है,सामाजिक विकास तो दूर की बात है हमारा व्यक्तिगत विकास भी रुक गया है,बहुत से उन लोगो के हाथ में सोशल मिडिया पहुंच गया है जिन्हे इसका इस्तेमाल करना नहीं पता और वो कुछ भी कर देते है|aaj कल तो ये हमारी सोशल स्टेटस बन गयी है,लोग आप से लाप्प से कह देते है( अरे हद है आप सोशल मिडिया पर नहीं हो,दुनिया चाँद पर पहुंच गयी और आप ऑनलाइन नहीं हो पारहे )..अब बताओ,ये कौन सी बात हुई| ये कोई एक नहीं कह रहा, सभी कह रहे है,मतलब कुए में भांग पड़ी है|वक़्त है अभी संभल जाइये |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh